विधायक दयाराम चौधरी ने जरूरतमंदों में किया खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण
बस्ती। कोरोना संक्रमण काल मंे कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र के हड़िया, बागडीह,
सिहारी, मुण्डेरवा आदि क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों में मास्क व राशन किट का वितरण किया। विधायक दयाराम चौधरी ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर लोगों से संवाद बनाते हुये कहा कि इस महामारी के समय में केन्द्र और प्रदेश की सरकार गरीब परिवारों को खाद्यान्न, खातों में नकदी सहित अनेक सहयोग कर रही है। इसके साथ ही पार्टी के जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी भी लोगों का सहयोग जारी रखे हुये हैं।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही कार्य स्थल पर मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी बनाये रखें।
जरूरतमंद लोगों मंे लोगों को मास्क व राशन किट वितरण करने में राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव ,जगदम्बा चौधरी उदयभान चौधरी ,लालचंद चौधरी , ,मन्नू कुमार ,दीपक नायक आदि ने योगदान दिया।