विद्द्यार्थी परिषद ने 2500 प्रवासियों को भोजन,जलपान कराया

बस्ती, उत्तर प्रदेश

ढाई हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को ABVP ने कराया भोजन

 

कोरोना महामारी के संकट काल में लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों का आए दिन अपने प्रदेश व जिलों में आना हो रहा है। अपार संकटों का सामना करते हुए भूखे- प्यासे वे घरों की ओर चले आ रहे हैं। भूख के संकट को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बस्ती जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्रैया- कप्तानगंज के बीच संसारीपुर चौराहा पर भोजन व जलपान वितरण किया गया। नेशनल हाईवे से घरों की ओर मालवाहक गाड़ियों से प्रस्थान कर रहे प्रवासी मजदूर व अन्य लोगों को भूखा न रहना पड़े इसलिए उन्हें हाईवे पर ही स्टॉल लगाकर भोजन, जलपान व पानी का वितरण किया गया। जिसमें लगभग ढाई हजार लोगों को भोजन व लगभग 4500 से अधिक लोगों को बिस्किट- पानी का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र सिंह राणा एवं हिमांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

 

इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह राणा ने कहा कि परिषद लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही देशभर में सेवा कार्य चला रही है। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के साथ-साथ समाज व राष्ट्रीय विषयों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है एवं युवाओं व विद्यार्थियों को इससे जुड़ने के लिए उन्हें मंच भी देती है। बस्ती जिले में भी लगातार सेवा कार्य आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। जरूरतमंदों को राशन की जरूरत हो या भोजन की या किसी की रक्त की भी जरूरत हो तो विद्यार्थी परिषद उन्हें वह भी देने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर भोजन वितरण का कार्यक्रम लगातार चलाए जाने की योजना है जब तक कि प्रवासी लोगों का आगमन समाप्त नहीं हो जाता|

 इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव, हर्षित सिंह, राहुल सिंह, विनीत पाल, सत्यम श्रीवास्तव, सूरज आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form