सफाई योद्धाओ को नमन किया गया

जोनपर,उत्तर प्रदेश


सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश कर सम्मान
जौनपुर। कोविड 19 से बचाव कार्य में आज सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे अहम है, इसलिए इनके सम्मान में नगरवासियों की भूमिका भी अहम होनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रविवार को शहरी क्षेत्रके पानदरीबा वासियों ने एक अलग अंदाज में कोरोना फाइटर्स की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों का जोरदार स्वागत किया। उनका सम्मान व स्वागत भी क्षेत्रवासियों ने अलग अंदाज में पुष्प वर्षा व ताली बजाकर किया। सभी सफाई कर्मियों के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूर्व में कार्यक्रम तय की गई थी। जिसके तहत सभी सफाई कर्मी सोशल डिस्टेंस में कार्यक्रम को बनाये रखने के लिए रोड पर बने चूना के गोला में शामिल किया गया । क्षेत्र के युवाओं ने पुष्प वर्षा कर व तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया गया। जहां शहर के साफ सफाई से लेकर इस महामारी व संकट के दौर में उनकी सेवा की सराहना की गई। सभी अपने अपने घरों के बालकनी व बरामदे पर आकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस पहल को पूरी की। कहा गया कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के चलते देश में जहां लॉक डाउन किया गया है। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है। वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य कर रहे हैं। उनका मनोबल बढाने के लिए यह पहल की गई। सफाई कर्मी फातमा, दिलीप, गुड्डू ,संजय, जलालुद्दीन, असलम इस्लाम, इरशाद व सफाई सुपरवाईजर संजीव का लोगों द्वारा फुल बरसा कर व ताली बजाकर स्वागत कर सभी कोरोना फाइटर्स को शुष्क जलपान भेंट किया गया। इस स्वागत में बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल हुईं। इस क्रम में सभी आवश्यक रूप से मास्क लगाकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए खड़े हुए थे। इस अवसर पर मनोज चैरसिया,राजकुमार मौर्य,अनिल चैरसिया,सचिन चैरसिया,संजीव चैरसिया,महेन्द्र चैरसिया, जयप्रकाश यादव,विपिन,विजय,संतोष,मुन्ना गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form