बस्तीः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि 29 मई को राष्ट्रीय लोकदल सादगी के साथ मनायेगा। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा कि लाकडाउन के कारण पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कहीं इकट्ठा नही होंगे, बल्कि स्व. चरण सिंह का चित्र रखकर अपने घर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हे याद करेंगे। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि महज चार लोग खौरहवा कालोनी में चौधरी चरण सिंह फील्ड हास्टल में स्थापित प्रतिमा के निकट उपस्थित होंगे और माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री के यागदान को याद करेंगे। किसी अन्य औपचारिकता की जरूरत नही है। जिलाध्यक्ष ने कहा चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और कृषि उद्योगों में भारत का भविष्य देखते थे लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में 21 वीं सदी के भारत में कृषि उद्योग हाशिये पर दिख रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण