पट्रोल पम्प कर्मियों को मास्क बटें

बस्ती,उत्तर प्रदेश
बस्तीः समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में बेहतर काम कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर बांटा गया। 15 दिनों के भीतर करीब आधा दर्जन रोगियों के लिये ब्लड की व्यवस्था कराई गई जो लॉकडाउन पीरियड में ब्लड के लिये परेशान थे। फाउण्डेशन के सदस्य एवं जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि फाउण्डेशन की ओर से अक्सर रक्तदान कर रोगियों को नया जीवन दिया जाता है।

इस जिम्मेदारी को बखूबी समझने वाले फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव की टीम हमेशा सहयोग करती है। फाउण्डेशन के ब्लड कोआर्डिनेटर एवं जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने कहा ब्लड की कमी से किसी की जान नही जाने पोयगी, समय से सूचना मिलने पर संस्था की ओर से हर हाल में ब्लड उपलब्ध करवाया जायेगा। परिस्थितियां विषम हैं इस वक्त रक्तदान के कार्यक्रम नही चल रहे हैं लेकिन फाउण्डेशन के आग्रह पर जो ब्लड खर्च हो रहा है उससे ज्यादा देकर इसकी भरपाई की जायेगी। डा. प्रमोद चौधरी, डा. विवेक गौरव सचान, डा. अश्वनी कुमार, डा. बीएच रिजवी, डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. दिनेश चन्द्र श्रभ्वास्तव, डा. पीके श्रीवास्तव आदि फाउण्डेशन का सहयोग कर रहे हैं।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image