मोदी योगी किट का वितरण जारी
जौनपुर । सदर विधानसभा में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा मोदी योगी किट का वितरण निरतंर जारी है यह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा सूची के आधार पर वितरण किया जाता है। सेक्टर-वाजिदपुर दक्षिणी राम नगर भड्सरा बूथ के सभी जरूरतमंद को पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह बब्बू शिक्षक संघ के नेता व एमएलसी आदरणीय विद्यासागर सोनकर जी के प्रतिनिधि श्रीमान राकेश कुमार सिंह जी प्रदेश कार्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान सुनील कुमार सिंह जी द्वारा मोदी योगी किट वितरण किया गया । इसी क्रम में महिला दीक्षा विद्यालय में नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा ी के कायकर्ताओं द्वारा जरूरत मन्द लोगो को मोदी योगी किट का वितरण किया गया । राज्यमंत्री के मीडिया का देख रहे सभासद मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 6 अप्रैल से भोजन का पैकेट निरतंर बन रहा है जो कार्यकर्ता के निरंतर बाटा जाता रहा है।