मोबियस फाउंडेशन से सी यम ओ को मास्क व पी पी ई किट सौपा

बहराइच,उत्तर प्रदेश


बहराइच 02 मई। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था मोबियस फाउण्डेशन के डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर सुधांशु कुमार द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह को 200 पी.पी.ई. किट व 1000 अदद ट्रिपल लेयर फेस मास्क भेंट किया गया। सीएमओ डाॅ. सिंह ने सामग्री भेंट करने के लिए संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डी.एच.ई.आई.ओ. ए.के. त्यागी, डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह, टी.एस.यू. के राम बरन यादव, प्रशासनिक अधिकारी के.एस. उपाध्याय मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image