लाल क्षेत्र(रेड जोंन)वाले जिलों में कोई ढील नही।।अवनीश अवस्थी

यूपी के 19 जिले रेडजोन में, इन जिलों में लॉकडाउन में कोई ढिलाई नहीं होगी-अवनीश अवस्थी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में जिलों को तीन श्रेणी में बांटा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने पत्र जारी कर रेडजोन के पैमाने को 28 दिन से घटा कर 21 दिन कर दिया है। अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने पर जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था। केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार यूपी के 19 जिले रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 35 जिले और 20 जिले ग्रीन जोन में हैं। रेड जोन के जिलों में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीरनगर, बदायूं, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली शामिल हैं।ऑरेंज जोन में  गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, बाँदा, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी। तथा ग्रीन जोन में बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया ,चंदौली ,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी शामिल हैं। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने दोका सामना को बताया कि रेडजोन जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में जहां हॉटस्पॉट है वहां किसी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। 


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image