कोरे टी न युवक दे रहा था शराब पार्टी, डीएम ने कराया fir

कोरेन्टीन तोड़ कर दारू पार्टी कर रहे युवक के विरुद्ध डीएम ने एफआईआर दर्ज कराया!


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। जौनपुर में विभिन्न राज्यों से लौट कर आये मनबढ़ परदेशियों की शिकायतें बढ़ गयी हैं। आए इन लोगों के संदर्भ में ज्यादातर यह सूचना मिल रही है कि वह गांव में क्वॉरेंटाइन में ना रहकर गांव में घूम रहे हैं। जिनकी शिकायतों के मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी डीके सिंह ने सभी थानों थानाध्यक्षों को बारी-बारी से फोन कर उन्हें प्रतिदिन 5 गांव में भ्रमण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वॉरेंटाइन न होकर कोविड19 के तहत वरती जा रही सावधानियों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें। इन शिकायतों से नाराज जिलाधिकारी ने थानेदारों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह हर शाम 5:00 से 7:00 के बीच थानाध्यक्षों से इसकी रिपोर्ट लेंगे। इसके अलावा डीएम ने मड़ियाहूं क्षेत्र के 5 कोरेण्टाईन सेंटरों में रखे गए लोगो से बात किया। ग्राम पंचायत शीर में प्रधान ने शिकायत किया कि एक युवक सूरत से आने के बाद कोरेण्टाईन में नहीं रह रहा है, वह मोटरसाइकिल से घूम रहा है जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं चलकर उसको देखता हूं। आनन-फानन में जिलाधिकारी शीर विद्यालय से थोड़ी दूर पर उक्त युवक के घर पहुंच गए।जहां गुजरात से लौटे एक परदेशी व दो अन्य लोग दारू पार्टी करते रंगे हाथ पकड़े गये। जिस युवक को होम कोरेन्टीन होना था वह दारू पार्टी कर रहा है, यह देख जिलाधिकारी आग-बबूला हो गये। नाराज जिलाधिकारी ने तुरंत तीनो युवकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर तीनों को कोरेण्टाईन में रखने का आदेश दिया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form