जिला प्रशासन पानी को लेकर सतर्क ब्लाक स्तर पर तय हुए उत्तर दायी

बस्ती,उत्तर प्रदेश


, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मियों में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-9454464716 तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम विषेश्वर प्रसाद मो0नं0-9473942703 को नोडल नामित किया गया है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है।
उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोडल बनाया गया है। रूधौली में दयाराम मो0नं0-9452580147 तथा 9140688582, सल्टौआ गोपालपुर में सुरेन्द्र कुमार राव मो0नं0-7800753811, बहादुरपुर में शीतला प्रसाद यादव मो0नं0-9984465701, परसरामपुर में बजरंगबाड चौधरी मो0नं0-9559729770, सॉउघॉट में रामचन्द्र वर्मा मो0नं0-7570084103 तथा 8924016255, विक्रमाजोत में गिरिश सिंह राठौर मो0नं0-9838373517, रामनगर में नवनीत मिश्र मो0नं0-9935144735, गौर में रामसुभाष चौधरी मो0नं0-9453153658, कुदरहॉ में धनप्रकाश शुक्ल मो0नं0-9936741368 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर में अरूणेश पाल मो0नं0-9792446600, दुबौलिया में राजेश पाण्डेय मो0नं0-9919352972 तथा 7408410264, कप्तानगंज में शेषराम दिवाकर मो0नं0-9670893612, हर्रैया में वृजेश श्रीवास्तव मो0नं0-9792310644 तथा बनकटी में जयेन्द्र लाल मो0नं0-9454008080 को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा 24 घण्टे संचालित होने वाला कंटोल रूम जिले एंव ब्लाक पर संचालित है। किसी भी समय कोई भी व्यक्ति पेयजल संबंधी समस्या फोन करके नोट करा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form