जौनपुर के शिक्षकों ने 101 कुंतल राहत सामग्री सौपी

शिक्षकों ने 101 कुंतल राहत सामग्री सौपा
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास क्षेत्र मड़ियाहूं में कार्यरत शिक्षकों द्वारा कुल 101 कुंतल राहत सामग्री गरीबों एवं असहायों में वितरण हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराई गई। उपलब्ध कराई गई सामग्री में 35 कुंतल आटा, 05 कुंतल 10 कि.ग्रा. दाल, 05 कुंतल चीनी, 15 कुंतल आलू, 15 कुंतल प्याज, 20 कुंतल नमक, 1800 बोतल सरसों तेल, 3000 पाउच मसाला सम्मिलित है।  अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह, मंत्री प्रदीप कुमार सूर्या, शशांक शेखर मिश्र, अमित कुमार मिश्र, साकेत सिंह, सतीश कुमार, राजकुमार सिंह, अमित अस्थाना नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
                                     


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form