गोल्डन बर्ड ने सहयोग को बढ़ाये हाथ


बस्तीः उत्त्तर पदेश


रर लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था गोल्डन बर्ड सोसायटी लगातार जरूरतमंदों को राहत किट बांट रही है। संस्था के वालेण्टियर्स आवश्यक आवश्यकताओं की एक किट बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुबखरा पेट्रोल पंप के पास टेण्ट लगाकर प्रवासी मजदूरों को तहरी व पानी दिया गया।

सैकड़ों प्रवासियों को भोजन कराने के बाद संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह प्रेमी ने बताया कि तपती धूप में भूख से तड़पते प्रवासियों, महिलाओं और बच्चों को देखकर हर किसी का दिल पसीज उठेगा। सिस्टम की खामियों की वजह से लाखों की संख्या में घर पहुंचने को आतुर प्रवासी मजदूर पैदल व ट्रकों में बैठकर चलने को विवश हैं। बृजेन्द्रमणि ने कहा प्रवासी मजदूरों की दशा देखी नही जाती। हम सामूहिक प्रयासों से उनका दर्द कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होने कहा जब तक प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी जारी रहेगी तब तक गोल्डन बर्ड सोसायटी की ये मुहिम भी जारी रहेगी। लगातार जारी इस मुहिम में इ. आलोक गौतम, अमर सिंह मुन्ना, विनोद गौतम, रामसहाय, आशुतोष कुमार, संतोष पाण्डेय, अवनीश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गौतम, दीपक गौतम, अंकुर राना, अमीश राना, सूरज, अनिकेत जैसवार आदि ने बढ़चढ़कर योगदान दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form