फ़र्जी मंत्री बन धमकाया दारोगा को पहुँचा जेल

I फर्जी मंत्री बन थानेदार हड़काये, पहुंच गये जेल


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सहारनपुर के रामपुर मनिहारन कोतवाली के इंस्पेक्टर छोटे सिंह के सी यू जी नम्बर एक कॉल आयी जिसमें एक व्यक्ति ने ख़ुद को भाजपा सरकार का राज्यमंत्री बता कर जबरदस्त रौब झाड़ा। दूसरे ही पल वह इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि अविलंब चुनहेटी चौकी पहुंचो। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि वहां अमुख-अमुख लोग उपस्थिति हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेज दो। किसी मंत्री का विभागीय अधिकारियों की तरह धड़ा-धड़ दिये गये निर्देश से इंस्पेक्टर को शंका हुई तो उन्होंने राज्यमंत्री महोदय से आदरपूर्वक जानना चाहा कि आप किस विभाग से जुड़े राज्यमंत्री हैं। यह कथित मंत्री जी को नागवार लगा। उसने धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया और फिर से निर्देश देते हुए कहा कि जो कहा जा रहा है उसको क्रियान्वित करो। जिससे इंस्पेक्टर के पुलिसिया दिमाग़ में संदेह पैदा हो गया। इंस्पेक्टर ने स्थानीय भाजपा नेताओं और पुलिस कंट्रोल के वीआईपी मूवेन्ट से पता कर लिया कि उक्त राज्यमंत्री कौन और कहां के हैं, जिले में उनके भ्रमण का क्या कार्यक्रम है। जब कुछ सही नहीं मिला तो फिर इंस्पेक्टर भी पूरी तैयारी से राज्यमंत्री के निर्देश का पालन करने निकल पड़े। वह तत्काल उक्त राज्यमंत्री के निर्देश के अनुसार चुनहेटी चौकी पहुंच गये। लेकिन वहाँ उन्हें वे लोग नही मिले। तबतो इंस्पेक्टर के दिमाग़ में गहराया संदेह और गहरा हो गया। इंस्पेक्टर ने मामले की तह तक जाने के लिए उक्त नम्बर पर कॉल किया गया तो उक्त लोगों ने उन्हें एक किलोमीटर आगे एक खेत पर आने को कहा तो इंस्पेक्टर मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। वहां एक वेरना कार जिस यूपी 11y-बीच मे धुंधला फिर 1000 नम्बर लिखी खड़ी थी और उसके पास तीन लोग खड़े थे। पुलिस को देख कर उनमें से एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ जिसे वह देख लिये थे।इंस्पेक्टर छोटे सिंह ने जय हिंद कह के ख़ुद को भाजपा का राज्य मंत्री बता रहे लोगों से पूछा कि माननीय मंत्री जी कौन महोदय हैं। तो मोबाइल पर धड़ा-धड़ निर्देश जारी करने वाले फर्जी मंत्री की जुबान फिसलने लगी। इंस्पेक्टर का शक़ सही निकला।थोड़ी सी ही पूछताछ में ही वह सच बोलने लगे। उन्होंने बताया कि उनका नाम विवेक कौशिक पुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा गाँधी कालोनी बाबा लालदास रोड थाना कोतवाली नगर सहारनपुर, मयंक शर्मा पुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा पता उपरोक्त हैं। फरार हुए व्यक्ति का नाम अर्जुन पंडित पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी राधा विहार थाना कोतवाली नगर सहारनपुर है और वही फ़र्ज़ी राज्यमंत्री बनकर उन्हें कॉल कर रहे थे। इस फर्जीवाड़े जा कारण पूछने पर पकड़े गयेे लोगों ने बताया कि उन्हें अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाही करानी थी। इसलिए ऐसा किया। कार के कागज़ात माँगे जाने पर फ़र्ज़ी राज्यमंत्री के सहयोगी गण कार से सम्बंधित कोई पत्रावली भी नही दिखा सके। जिसके बाद इंस्पेक्टर छोटे सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए गाड़ी को सीज़ कराया और आरोपियों को हवालात डाल दिया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 419, 420,आदि के अधीन वाद पंजीकृत कर लिया गया है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form