पटना/बक्सर. कोरोनावायरस (Corona Epidemic) संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली की तस्वीरें और कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन हम आज आपको बता रहे हैं एक ऐसी कहानी जिसमें आप क्वारेंटाइन (Quarantine Center) किए गए शख्स की खुराक यानी डाइट जानकर दंग रह जाएंगे. कहानी बक्सर के 21 साल के युवा अनुप ओझा की है जो इन दिनों अपने भोजन को लेकर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने हैं.
21 साल की उम्र में 10 लोगों का खाना
दरसअल इन जनाब का भोजन दो-तीन नहीं बल्कि 10 व्यक्तियों के बराबर है. जब अनूप परदेश से लौटने के बाद अपने इलाके के एक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए तो उनका खाना देखकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के पसीने छूटने लग गए