चिरंजीवी हनुमान सर्वकल्याण कारक हैं

कलयुग के प्रत्यक्ष देवता श्री हनुमान जी के बारे में ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवारों का विशेष महत्व माना जाता है बताते हैं कि अपने भक्तों की रक्षा के लिए हनुमान जी निरंतर घूमते रहते हैं ।मान्यता यह भी है कि जो सनातन परंपरा में सात चिरंजीवी हैं उसमें भगवान हनुमान का भी नाम चरन जीवो में एक है आज मंगलवार के दिन जनपद बस्ती व आसपास के जिलों में विशेष रूप से भक्तों द्वारा चना, हलवा, पूड़ी सब्जी विशेष रूप से सकारात्मक ऊर्जा के धनी लोग भंडारों का आयोजन, हनुमान चालीसा का पाठ करके किया जा रहा है।


बड़े बन ,दक्षिण दरवाजा ,पटवा धर्म कांटा के सामने ,पुरानी बस्ती आदि स्थानों पर सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न भक्त लो भगवान हनुमान का गुणगान करते हुए प्रसाद वितरण कर रहे हैं बताते हैं कि क्षेत्र का जेष्ठ मास का दूसरा मंगलवार है या मंगलवार बहुत ही पुनीत है जो भी हनुमानजी का स्मरण करके अपने काम का श्रीगणेश करता है श्री हनुमान उसकी हमेशा रक्षा करते हैं वैसे भी सीता जी का आशीर्वाद श्री हनुमान जी को अजर अमर होने का मिला है अजर अमर गुण विकसित हो रहे सदा रघुनायकछोहू


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form