आज विश्व संकट में रेडक्रॉस प्रांसगिक -डीएम बस्ती

बस्ती 08 मई 2020 सू०वि०, रेडक्रास सोसाईटी के संस्थापक हेनरीडियुनेन्ट के जन्मदिन के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बनकटा वृद्धाआश्रम पहुॅचकर वृद्धजनों को मास्क, सेनेटाईजर, बे्रड, बिस्कुट, डिटाल साबुन आदि भेट किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रेडक्रास की स्थापना मानव की सेवा के लिए की गयी थी। इसके संस्थापक को याद करते हुए विश्व एक बार पुनः संकट के दौर में है। कोरोना वायरस के संकट से बचाव के लिए तथा मानव समाज की सेवा के लिए हम सभी को सहयोग करना होंगा।
इस अवसर पर डाॅ0 आरपी सिंह, डाॅ0 अंगद चैधरी तथा डाॅ0 अजीत कुमार कुशवाहाॅ की टीम ने सभी वृद्धजनों का मेडिकल  परीक्षण


 


 


 तथा उन्हें आवश्यक दवाए दिया। ओम फार्मा की ओर से सभी वृद्धजनों को डिटाल साबुन दिया गया। सरदार गुरूचरण सिंह द्वारा डबलरोटी उपलब्ध कराया गया। प्रवीन अग्रवाल द्वारा मट्ठा एवं बिस्कुट वितरित किया गया। रेडक्रास की तरफ से सचिव डाॅ0 सीके वर्मा तथा सरदार कुलविन्दर सिंह द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, डाॅ0 नवीन सिंह, स्काउटगाइड के कुलदीप सिंह, वृद्धाआश्रम के प्रबन्धक अम्बिकेश्वरमणि त्रिपाठी, रामनरेश सिंह मंजूल, रामसुभग, गुरूचरण सिंह रानू, प्रतीत पाण्डेय, मन्दीप सिंह, अमरेश पाण्डेय, शंशाक रामगढिया, ओमप्रकाश पाण्डेय, धमेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form