बस्ती::उत्तरप्रदेश
पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर बस्ती में पत्रकारों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
बस्ती। प्रदेश के आगरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के आकस्मिक निधन पर आज बस्ती जनपद में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय व महामंत्री रमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने प्रदेश सरकार से मृत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आग्रह किया है। पत्रकार रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि एक कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार के आकस्मिक निधन पर पूरे पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है। गौरतलब हो कि पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की कल कोरोना वायरस के संक्रमण से आगरा में मौत हो गई थी, उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। ई-मीडिया सेंटर बस्ती में आज लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
इस दौरान पत्रकार पुनीत ओझा , राघवेंद्र सिंह 'शूटर', राकेश गिरी, सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।