25 हज़ार का इनामिया गुडडू गिरफ्तार,उसपर पत्रकार अवनीश की हत्या का भी आरोप है


बस्ती,उत्तर प्रदेश



25 हजार का इनामिया गुड्डू मिश्रा गिरफ्तार
मनोज  श्रीवास्तव/बस्ती। दस वर्ष पहले बहुचचर्चित पत्रकार अवनीश श्रीवास्तव हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने भदेश्वर नाथ के पास गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर पचीस हजार रू. का ईनाम घोषित था। उक्त हत्या मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकड़े गये व्यक्ति का नाम अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्र पुत्र परमानन्द मिश्र है, जो बरहपुर थाना कप्तानगंज बस्ती का निवासी है।


इसे उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह बाईक सं. यूपी 51 एएस. 0932 से कहीं जा रहा था। बता दें कि अवनीश श्रीवास्तव पत्रकार पुत्र कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव निवासी पिकौरा दत्तू राय की छब्बीस जून 2010 को रौता चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पचीस हजार रू. का ईनाम घोषित था। इस मामले में मृतक के भाई अवधेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसके ऊपर बस्ती जिले के दुबौलिया में एक, थाना कोतवाली में एक, कप्तानगंज में दो और अयोध्या में एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव, प्रभारी स्वाट टीम राजकुमार पाण्डेय, उ.नि. कन्हैया पाण्डेय, स्वाट टीम के हेका. महेन्द्र यादव, का. मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द, रमेश गुप्ता, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह, देवेन्द्र निषाद, कोतवाली के का. अवधेश वर्मा, हरेन्द्र, नवीन बर्नवाल, राहुल सिंह शामिल रहे। बताया जाता है कि उक्त हत्याकांड को सपा सरकार के कार्यकाल में वापस लेकर उमाशंकर पटवा को अभयदान दिया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद केस फिर ताजा हो गया है।






 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form