यूपी पॉजिटीव सख्या 388पार

यूपी में 27 नये कोरोना पॉजीटिव के मिलने के बाद टोटल संख्या 388 हुई


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। गुरुवार को केजीएमयू से आयी रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव के 27 नये मरीज मिले। अब यूपी में कोरोना पॉजीटिव के 388 मामले हो गये।बुधवार की नियमित ब्रीफिंग में अपरमुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रदेश में कुल 343 कोरोना पॉजीटिव मरीज होने की पुष्टि की थी। रात तक यह संख्या 361 होने की सूचना मिली थी। 27 और मरीज मिलने के बाद यूपी में कोरोना पॉजीटिव के मरीजों की कुल संख्या 388 हो गयी है। गुरुवार को केजीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 5, सीतापुर 2, हरदोई 1 और आगरा में 19 और मरीज बढ़ गये।आगरा 19 और मामले मिकने के बाद कोरोना पॉजिटिव के कुल 84 मरीज ही गये। जिसमे 43 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कारण बढ़ने की सूचना है। लखनऊ में जो पांच नये मरीज मिले हैं उनमें 4 मरीज डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल तथा एक मरीज रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल महानगर में भर्ती है।सीतापुर में जो दो नये मरीज मिले हैं, दोनों पुरुष हैं वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खौराबाद में भर्ती हैं। एक पुरुष मरीज हरदोई का कोरोना पॉजीटिव निकला है। वह जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती है। सर्वाधिक 19 मरीज आगरा के पॉजीटिव पाये गये हैं, उनमें 17 पुरुष व दो महिला हैं। सभी आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। रात बारह बजे से लॉक स्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी शख्ती कर दी गयी है। चिन्हित क्षेत्रों की एक-एक गली में पुलिस बाइकर्स लगातार पैट्रोलिंग कर रहे हैं। इस बीच आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी प्रशासन करा रहा है। इन क्षेत्रों में लोगों से घर मे ही रहने की बार-बार अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरशाहों कि टीम 11 के साथ मीटिंग के साथ लॉक स्पॉट वाले क्षेत्रों की समीक्षा किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form