योगिआदित्य नाथ के पिता का गोलोक घाम प्रस्थान

गोरक्ष पीठाधीश्वर  व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूज्य पिताजी का लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया


काफी समय से बीमार चल रहे थे ।उनकी आत्मा की शांति के लिए उनके परिजनों ईश्वर से  प्रार्थना की है।


 


उनकी मृत्यु की सूचना हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी अज्जू 


 


हिंदुस्तानी ने दी है।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज


 


के विधायक 


राघवेंद्र प्रताप सिह ने कहा पवित्र आत्मा को ईश्वर अपने यहाँ उचित स्थान दे।हिन्दू युवा वाहिनी उनके प्रति सम्मान व उनकी आत्मा की शांति की 


प्रार्थना करती है।


 


Comments