वेतन भुगतान न होने से आर्थिक संकट
जौनपुर। कोरोना संकट से लॉक डाउन के कारण होने वाली विभिन्न परेशानियों से उबरने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक पहल किये जा रहे हैं दूसरी तरफ जिले के एक विद्यालय में शिक्षाकर्मियों को मार्च माह वेतन नही मिला । विकासखण्ड सोंधी शाहगंज के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला के समस्त कर्मचारियों के वेतन बिल पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने पर वेतन नहीं मिल सका। कर्मचारी और शिक्षकों को इस संकट की घड़ी में घरों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार जहां सभी के समस्याओं को निराकरण करने का दावा रही है वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के कर्मचारियों को वेतन न देकर आर्थिक व मानसिक रुप सें प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक द्वारा वेतन बिल हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत की जा रही है परंतु प्रबंधक द्वारा वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, पैसे की मांग की जा रही है. प्रतिदिन नए-नए आरोप लगाकर परेशान किया जाता है. इस विषय में बेसिक कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को सूचित भी किया गया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है।