थरौली में गांव के युवकों ने खुद सेन्टाइज किया

बनकटी ब्लाक के लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली ग्राम पंचायत का हाल तो और भी खराब है ।  जब से कोरोना का संकट जनपद में गहराया है इस गाँव के ग्राम प्रधान शिवप्रसाद उपाध्याय अपने घर से न ही बाहर निकले और न ही गाँव में साफ़ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया । कोरोना के नजर से संवेदनशील हो चुके जिले के बावजूद इस गाँव को एक बार भी सेनेटाइज नहीं किया गया है। ऐसे में इस गाँव के लोग खौफ के साए में जी रहें है।  
ऐसे में गाँव के युवकों नें खुद ही अपने-अपने घरों को सेनेटाईज करने का बीड़ा उठाया है ।  गाँव के निवासी  अनुराग शुक्ल नें खुद के पैसे खर्च कर लोगों के घरों पर जाकर सेनेटाईजेशन किया।  इस मौके पर पूछे जाने पर अनुराग शुक्ल नें बताया की ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी नें गाँव में सफाई और स्वच्छता को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है और न ही सफाई कर्मी द्वारा किसी तरह का छिड़काव किया गया।  ऐसे में गाँव के कुछ युवाओं के साथ मिल कर हम लोगों नें खुद ही गाँव को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है।
पूछने पर गाँव वालों नें बताया की गाँव में सफाईकर्मी आता तो है उसके द्वारा न ही गाँव में सफाई कराई जाती है और ना ही किसी तरह का छिड़काव किया जाता है। गाँव वालों का आरोप है की स्वास्थ्य महकमें द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का भी गठन किया है ।  जिसके तहत पंचायत के सभी राजस्व गाँवों के लिए अलग-अलग 10 रूपये आते हैं। इस धन का उपयोग भी गाँव में कभी नहीं किया गया और प्रधान एवं ए एन एम द्वारा उक्त धन का बंदरबांट कर लिया जाता है।  
 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form