सेवा के बदले 50 लाख की जोखिम वीमा की मांग

 बस्ती।।पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या ने डीपीआरओ से मिलकर जनपद के सभी सफाईकर्मियों का 50 लाख रूपये जोखिम का बीमा कराने की मांग किया है। आर्या ने कहा कोरोना वायरस से फैले संक्रमण काल में सफाईमर्की जोखिमपूर्ण कार्य कर रहे हैं। क्वारेनटाइन सेण्टर से लेकर मेडिकल कालेज तक सफाईकर्मियों की डियूटी लगाई गयी है।

यहां तक कि कोरोना संदिग्ध मरीजों तक भोजन आदि पहुंचाने की जिम्मेदारी सफाईकर्मियों को दी जा रही है। ऐसे में किसी अनहोनी की स्थिति में सफाईकर्मियों का परिवार बिखर जायेगा। जोखिम को देखते हुये जनपद के सभी 3300 सफाईकर्मियों का 50 लाख रूपये का बीमा करवाया जाना नितान्त आवश्यक है जिससे समय आने पर क्षति की भरपाई हो सके।

आर्या ने सफाईकर्मियों के पास सुरक्षा व सफाई उपकरण नही है ऐसे में उनसे वार्डों की सफाई का काम न लिया जाये। इस मामले में डीपीआरओ ने कहा है कि सफाईकर्मियों को परिसर की साफ सफाई के लिये तैनात किया गया है न कि वार्डों की सफाई और मरीजों का भोजन आदि पहुंचाने के लिये। ऐसा है तो गलत है। पूरे मामले में उन्होने कार्यवाही की बात कही।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form