सांसद ने तहसीलदार को घर मे घुसकर जड़ा थप्पड़

कन्नौज जिले में मंगलवार को सांसद सुब्रत पाठक ने 30-35 लोगों के साथ सदर तहसीलदार पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार सांसद ने तहसीलदार को सरकारी आवास में घुस कर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से आरोपी दो बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। तहसीलदार को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है। डीएम, एसपी, एडीएम, सदर एसडीएम समेत भारी पुलिस बल सदर तहसील पहुंचा। इस घटना से तहसील कर्मियों में रोष व्याप्त है।

तहसीलदार का आरोप है कि सांसद सुब्रत पाठक और 20-25 भाजपाइयों ने घर में घुसकर हमला कर दिया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form