बस्ती
बस्ती जनपद में लाकडाउन की स्थिति को दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि वर्ष 2020-21 में छात्रों की तीन माह अप्रैल, मई व जून 2020 की फीस माह अप्रैल व मई में न जमा करायी जाय। उन्होने यह भी आदेश दिया है कि फीस न जमा करने पर किसी भी छात्र का नाम न काटा जाय। उन्होने यह भी कहा है कि आगामी माहों में फीस जमा कराने का चार्ट बनाकर अभिभावको को अवगत करा दिया जाय।