पत्रकारों में मास्क सेनेटाइजर बटे

पत्रकारों को बांटे सैनेटाइजर और मास्क  
जौनपुर। बदलापुर  विधायक ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कर्मचारियों और पत्रकारों में सैनेटाइजर व मास्क का वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही । लाकडाउन के बीच कोरोना वायरस से बचाव हेतु  विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचकर सभी आशा संगीनियो, पत्रकारों व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों मे मास्क, साबुन व सैनेटाइज वितरण किया। इस दौरान विधायक द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। बांटा गया मास्क सराय विभार गाँव निवासी सिखा मौर्या ने अपने बहन व अन्य सहेलियों के साथ मिलकर काटन के कपडे का बनाया था। वितरण के दौरान पत्रकारों से   विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा सभी तहसीलों में सामुदायिक स्वास्थ्य किचन बनाया गया जिससे क्षेत्र में अगर कोई भूखा है तो वह फोन के माध्यम से होम डिलीवरी का फायदा ले सकता है। विधायक ने कहा कि वह अपनी निधि से बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने के लिए पूरी तरह प्रयास रत है। हास्पिटल को हाईटेक बनाने के लिए डिजिटल तंल मशीन बाई पैक मशीन मल्टी चैनल मॉनिटर, फाउलर बेड, इन्फयूजल पम्प, इन्फारेड थर्मामीटर, नेब्युलाइजर, पल्स आक्सीमीटर, एम्बुबैग एडल्ट ऐड चाइल्ड, बीपी मशीन, स्टेथो स्कोप, लैरिंगो स्कोप, गाइड वायर, सक्सन मशीन, सैनेटाइजर, मास्क, आक्सीजन सिलेण्डर जम्बो, अल्ट्रासाउंड वेब, इलेक्ट्रिक टेक्सन, बैक्स बाक्स व आस्टी आर्टेमिक टेबल सहित कई अन्य उपकरणों की बेवस्था की जाएंगी


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form