मजदूर के खाते का धन प्रधान ने हड़पा

मजदूर के खाते से पैसा निकालवा प्रधान ने हड़पा
जौनपुर।  महराजगंज विकास खण्ड के हिलाली ग्राम सभा में पिछले 5 अप्रैल को गांव की ग्राम प्रधान अनिता सरोज ने ग्राम के ही मनरेगा मजदूर अनिता पत्नी रोहित, कांति पत्नी मोखनलाल, प्रेमा पत्नी मुन्नीलाल के खाते से आधार कार्ड मशीन से पैसा निकाल लिया  और कार्ड धारको से कहने लगी कि अगर इसकी सूचना किसी भी अधिकारी को दोगी तो तुम्हारे खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा लिखवा दूंगी और तुम कुछ नही कर पाओगी।  आरोप है कि उक्त ग्राम प्रधान ने 31 मार्च को इन जॉब कॉर्ड धरको के खाते में 2366 रुपये डाला थी। पैसा निकल जाने की शिकायत जब सभी जॉब कॉर्ड धरको ने जिलाधिकारी   को व्हाट्सएप के माध्यम में एप्लिकेशन लिख के शिकायत की तो जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बदलापुर को जांच हेतु आदेशित किया किन्ही कारण बस उपजिलाधिकारी न पहुँच नायब तहसीलदार बदलापुर को दिनांक 6 अप्रैल  को भेजे और नायब तहसीलदार आये और लोगो का बयान दर्ज किए व प्रधान पर पित दर्ज कराने की बात कह के चले गए और अब 3 दिन बीत जाने के बाद भी ना ही जिलाधिकारी व नाही उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही की गई जिससे इन सभी जॉब कार्ड धारकों में आक्रोश है व पैसा न होने के कारण सभी का परिवार इस कोरोना जैसी महामारी में भूखों मरने को विवश है इन सभी जॉब कार्ड धरको का कहना है कि अगर सरकार कोई कार्यवाही नही करती है तो हम जॉब कॉर्ड धारक अपने बच्चो संघ पैदल ही चलकर जिलाधिकारी   कार्यालय पर धरने को बाध्य होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form