लॉकडाउन का उल्लंघन रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा और हैरान कर देने वाला भिवानी में देखने को मिला, जहां कोलकाता से आए कंटेनर में 28 मजदूरों को भिवानी पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल सभी का मेडिकल करवाकर घरों में क्वारंटाइन करवाया जा रहा है। भिवानी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर भिवानी आ रहा है जिसमें कई मजदूर हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कंटेनर को काबू किया और जब उसे खोला गया तो खुद पुलिस हैरान रह गई। इस बंद कंटेनर में 28 लोग मिले जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये ट्रक कोलकाता से चलकर भिवानी पहुंचा है और वहीं से इन सभी लोगों को बंद करके यहां लाया जा रहा था।
सूचना पाकर डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि इस बंद कंटेनर में सामान की बजाय 28 लोग मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी का चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। किसी में भी फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी सावधानी के तौर पर इन सभी को घरों में 28 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही डीएसपी ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर चालक व अन्य सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फैक्टरी में करते थे काम
बताया जाता है कि ये सभी लोग भिवानी व आसपास के क्षेत्र के हैं। जो कोलकाता एक फैक्टरी में काम करते थे। वहीं काम करने वाले इस कंटेनर चालक ने इस सभी को फैक्टरी बंद होने पर घर पहुंचाने के लिए यहां लेकर आ रहा था।