जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला डफलियान में जिले से भेजी गयी नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा मंगलवार को मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को कोरोना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में व उससे बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सामान्य रूप से आए मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया । टीम द्वारा इन दोनों मोहल्लों में विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को इस महामारी से बचाव के अनेक तरीकों को बताया गया साथ ही समय-समय पर हाथ धोने , मास्क पहनने , सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ अपने स्वयं व आसपास साफ-सफाई रखने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । यह टीम कई दिनों तक लगातार नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करेगी । टीम का नेतृत्व फार्मासिस्ट विपिन दुबे व टीम में लैब टेक्नीशियन सार्थक तिवारी, देवेन्द्र यादव के साथ ही मोहल्ले के सभासद धर्मेंद्र सिंह व आगनवाड़ी की अनीता जायसवाल ने इनके इस कार्य में सहयोग दिया।