खलीलाबाद गुरुद्वारे ने आरम्भ की लंगर व्य्वस्था

गुरुद्वारा में शुरू किया गया लंगर, रोज मिल रहा है गरीबों को खाना

 

    रिपोर्ट केदार नाथ दूबे

 

संतकबीरनगर संवाददाता कौटिल्य का भारत|लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रह जाय, इस मुहिम में गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा सोसायटी खलीलाबाद सबसे अहम किरदार अदा कर रहे हैं। गरीब मजदूर एवं उन जरूरतमंद लोगों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की शुरुआत गुरुवार से किया जा रहा है। गुरुद्वारा की रसोइया में चपाती, पूरी,आलू की सब्जी और चावल बनता है। पैकेटों में भरकर जरूरतमंद और कर्मचारियों तक पहुंचा दिया जाता है। सुबह शाम दोनों पहर यह सिलसिला रहेगा मुख्य सेवादार बलवंत कौर व प्रितपाल सिंह हरिमेंद्र सिंह रोमी ने कहा कि खलीलाबाद में एक भी गरीब भूखे नहीं रहने पाएगा। भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए वे जिला प्रशासन को भी भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवी राम कुमार सिंह सरदार गगनदीप सिंह शैंकी, जसविंदर सिंह सन्नी सतविंदर पाल जज्जी, रवनीत सिंह, हरिविन्दर सिंह, मनिंदर सिंह, मंजीत सिंह, रविन्द्र पाल, कवलजीत सिंह,अमरजीत सिंह, निहाल सिंह, सन्नी सिंह, रतनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हरिप्रीत सिंह, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form