कम्बाइन में स्ट्रा चॉपर नही तो मशीन जप्त भी हो सकती है

बस्ती , जनपद के समस्त कम्बाईनधारको को चेतावनी जारी की गयी है कि बगैर स्ट्रा रिपर/सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम/पैडी स्ट्रा चापर/मल्चर के फसल कटाई करने पर कम्बाईन मशीन को जब्त कर लिया जायेंगा तथा उनके विरूद्ध वैधानीक कार्यवाही की जायेंगी। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने दी है।
उन्होने कहा है कि सभी कम्बाईनधारको ने 100 रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र दिया है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा 26 के अन्तर्गत पुआल/कृषि अपशिष्ट जलाना दण्डनीय अपराध है और वे इसका पालन करते हुए बगैर स्ट्रा रिपर/सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम/पैडी स्ट्रा चापर/मल्चर के फसल कटाई नही करेंगे। उन्होने कहा है कि पर्यावरण प्रदूषण के नियंत्रण के लिए अपने उस शपथ पत्र का अनुपालन सुनिश्चित करे।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image