कलेक्टर कप्तान का महुली थाना क्षेत्र में निरीक्षण


 




डी एम  एस पी ने अचानक पहुंच कर महुली क्षेत्र में लाकडाउन का लिया जायजा 

 

   रिपोर्ट केदार नाथ दूबे

 

 संतकबीरनगर संवाददाता कौटिल्य का भारत । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर जनपद में चौदह  दिनों से चल रहे लाकडाउन के दौरान रविवार  को दोपहर जिलाधिकरी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने अचानक पहुंच कर महुली थाना क्षेत्र के टाउन एरिया हरिहरपुर ,महुली कस्बा ,नाथनगर ,मुखलिसपुर सहित ग्रामीण अंचलों में घुम घुम कर लाकडाउन व सुरक्षा व्यवस्था व क्वार्रिटाइन सेंटरों का जायजा लिया और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से हालात की जानकारी ली ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का काफिला सबसे पहले टाउन एरिया हरिहरपुर पहुंचा । वहां सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले

हरिहरपुर चौकी के प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह से लाकडाउन के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की ।  इसके बाद दोनों अधिकारियों का काफिला महुली स्थित मुख्य चौराहे पर पहुंचा जहां सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले एस आई राम प्रवेश यादव व उनके नेतृत्व में तैनात पुलिस कर्मियों से लाकडाउन के दौरान सुरक्षा को लेकर बात चीत की उसके बाद महुली स्थित राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महुली में बने अस्थाई क्वार्रिटाइन सेंटर पर पहुंच कर चौदह रिनों से रह रहे परदेशियों का हाल चाल जाना और सेंटर पर पहले से मौजूद रहे महुली के ग्राम प्रधान महेश यादव से उनके रहने व खाने पीने आदि के संबंध में जानकारी ली तो ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया की सेंटर में मौजूद तीनों परदेशियों का भोजन उनके परिजन लाते है और शेष व्यवस्था मेरे द्वारा उपलब्ध कराया गया है इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान महेश यादव व एस आई महुली को निर्देश दिया की सेंटर में चौदह दिनों से मौजूद तीनों परदेशियों का स्वास्थ्य परिक्षण करा कर बीडीओं नाथनगर से आदेश लेकर उनके घर भेंज दिया जाय लेकिन उन्हें घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया ।इसके बाद दोनों अधिकारियों ने महुली थाने पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप सिंह से क्षेंत्र में  लाकडाउन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करने  की बात कही ।उसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नाथनगर पहुंचे वहां मौजूद चौकी प्रभारी अमला यादव से लाकडाउन के दौरान सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली ।इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप कुमार सिंह सहित सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठेले पर घर घर सब्जियां और फल बेचने वालों को छूट दी जाय और राशन व किराने की दूकानों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजें तक ही खोला जाय यदि इसके बाद कोई दुकान खुली मिले तो उसक दुकानदार के खिलाफ कार्यवाई की जाय ।किसी भी दशा में आदेश का उलंघन न होने पाये ।  फल व सब्जियां खरीदने के लिए लोग बाहर न निकले और उन्हें उनके घर पर ही फल व सब्जियां आसानी से उपल्बध हो सके और लोग अपने अपने घरों में ही रहे । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी लोग बाहर से आयें उनका स्वास्थ्य परिक्षण तत्काल कराया जाय ।यदि बाहर से आने वाला व्यक्ति या उसके परिजन स्वास्थ्य परिक्षण कराने से आना कानी करते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाय । जिलाधिकारी ने मिडिया कर्मियों को बताया की किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने पायेगी प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जनपद में कोई गरीब मजदूर भूखा न रहने पाऐ। जिला प्रशासन उसे भी गंभीरता से ले रहा है और उनके खाने पीने की चीजें उनके तक पहुंचाने का प्रयास भी कर रहा है। इस दौरान  प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप कुमार सिंह , एस आई जितेन्द्र कुमार सिंह , एस आई राम प्रवेश यादव , एस आई अमला यादव, एस आई राजेश कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।




 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form