जरूरतियो को दिया सामग्री

जरूरत मंद परिवारों को राहत समाग्री पहुंचाया
जौनपुर। दिशा संस्थान, अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच,  शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान महासभा ने कोरोना  से उपजी वैश्विक माहमारी के दौरान, भूख की कगार पर पहुँच गये परिवारों को राहत समाग्री पहुॅचा कर अपने मानवीय उत्तर दायित्त्व को पूरा किया । अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व मंच के सक्रिय कार्यकर्ता रविंद कुमार व सचिव लाल प्रकाश राही ने बताया कि संस्थान लगातार जरूरत मंदों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है । सोमवार को संस्थान ने बेलही, बहुसही, बोदरी, समेत तीन गाँवों के बीस परिवारों में अपनी सेवाएं प्रदान की है । इसी तरह आगे भी संस्थान अपनी सेवाएं जरूरत मन्दों तक पहुचाता रहेगा और अपने लक्ष्य को पूरा करेगा । लोगों को भूख से बचाने के लिए संस्थान भिक्षाटन भी करने को तैयार है लेकिन किसी भी इंसान को भूखा नहीं सोने देगा। संस्थान अपने शुभ चिंतकों, दोस्तों से आर्थिक सहयोग भी मांग रहा है सबसे खुशी की बात यह है कि लोग सहयोह भी देने को आगे आ रहे है। संस्थान ऐसे लोगों का हृदय से धन्यवाद करता है इस अभियान में निरज,  शंभू रतन,  लाल जीत कौशिक,  आयुष करण जयसवारा,  आदित्य किरन समेत दर्जनों साथी लगे हुए है।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image