जमात के सूत्रधार 'साद'के शामली आवास को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खंगाला

साद की खोज में दिल्ली क्राइम ब्रांच का उसके शामली स्थित फार्म हाउस पर छापा


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांधला स्थित उसके फार्म हाउस पर छापा मारा है। मौके पर मौलाना नहीं मिला, लेकिन फार्म हाउस पर मिले अन्य लोगों से क्राइम ब्रांच और शामली पुलिस पूंछ-तांछ कर रही है। आज की इस पूरी कार्यवाही से मीडिया को अभी दूर रखा गया है।दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के अमीर मौलाना साद का पैतृक निवास कांधला के शेखजादरान में स्थित है। यहीं उसने एक भव्य फार्म हाउस भी बनाया है। मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज है। बताते हैं कि 28 अप्रैल से मौलाना साद फरार हुआ है उसके बाद उसको किसी ने नहीं देखा। इसके पहले 1 अप्रैल को भी दिल्ली क्राइम ब्रांच यहां आकर खाली हाथ वापस चली गयी थी। निजामुद्दीन थाने ने साद के अलावा डॉ जीशान, मुफ्ती शहजाद, मोहम्मद असरफ, मुर्सलीन सैफी, यूनिस और मोहमद सलमान पर मुकदमा दर्ज है।इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल ने दोका सामना को बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शामलीआयी है।वह कांधला थाने के थानेदार के साथ मौलाना साद के फार्म हाउस पर गयी है। साद नहीं मिले, लेकिन फार्म हाउस जो अन्य लोग मिले हैं पुलिस उनसे आवश्यक जानकारी खंगालने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम साद के फार्म हाउस पर जमी हुई है।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image