ईदगाह में छिपे थे , 22 लोग हुए क्वारेंटाइन
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील के फत्तूपुर गंाव के एक ईदगाह में मुम्बई कें धारावी से आये 22 लोगों के रहने की खबर पूरे गाव में जंगल मे आग की तरह फैल गई और पूरे गाँव में हड़कंप मच गया । पास पड़ोस के लोगो ने ईदगाह में कुछ लोगो के छिपे होने की सूचना प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही प्रशासन तुरन्त हरकत में आते हुए सभी लोगो को ईदगाह से निकालकर प्राथमिक विद्यालय में रखते हुए क्वारेंटाइन कर दिया। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए शासन - प्रशासन बाहर से आने वाले लोगो को स्वंय सामने आकर जांच कराने की बात कह रही है लेकिन आज भी ऐसे तमाम लोग है जो छिपे है, जिसका उदाहरण बदलापुर के फत्तूपुर गांव में देखने को मिला जहां एक ईदगाह में 22 लोगो के छिपे थे। ग्राम प्रधान की माने तो इनमे अधिकांश ट्रक ड्राइवर है। उक्त गांव के प्रधान गांव वालों ने इसकी सूचना प्रशासन को दिया । प्रशासन ने पहुचंकर उन्हें गाव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया। बदलापुर के सीएचसी अधीक्षक संजय दुबे ने बताया कि शुक्रवार को 11 लोगो की थर्मल स्कैनिंग की गई इस दौरान करनपुर में आये 9 मजदूरों का ट्रम्पेचर अधिक होने के कारण उनके नमूने लिए गए।
हम नही सुधरेंगे।।24 छिपे ईदगाह में गए कोरण्टाइनन
addComments
Post a Comment