गेंहू खरीद आरम्भ,पूरी सुरक्षा व रखरखाव भी हो।डीएम बहराइच

बहराइच 15 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होने वाली गेहूॅ खरीद के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज के बाबू राम, नानपारा के राम आसरे वर्मा, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारी मौजूद रहे।  
बैठक का संचालन करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत जनपद में 07 क्रय एजेन्सियों के 163 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं। जिसमें खाद्य विभाग 14, पी.सी.एफ. के 87, पी.सी.यू. के 24, यू.पी.एस.एस. के 28, यू.पी. एग्रो के 05, एन.सी.सी.एफ. के 03 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं। श्री सिंह ने बताया रबी विपणन वर्ष 2020-21 हेतु जनपद के लिए 130500 मी.टन गेहॅू खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि गेहॅू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू. 1925=00 प्रति कुण्टल निर्धारित किया गया है।
बैठक के दौरान सभी क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया गया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण करते हुए समय से क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर गेहूॅ की खरीद सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरों व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण गेहूॅ खरीद प्रभावित होने अथवा किसानों के किसी प्रकार के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत किसानों को शासन की मंशानुरूप लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य के साथ अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि बिचैलियों के माध्यम से किसी प्रकार की गेहूॅ खरीद की शिकायत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों की कमी हो तो समय से आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद के लिए आवश्यक सभी उपकरण चालू व दुरूस्त हालत में उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित को चेकलिस्ट के माध्यम से इसका मिलान करने का भी निर्देश दिया। क्रय केन्द्रों पर खराब काॅटे की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के दृष्टिगत सभी क्रय केन्द्रों पर हाथ घोने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ सेनेटाइज़र की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित कराया जाय। खरीदे गये गेहूॅ की सुरक्षा के भी पुख्ता बन्दोबस्त किये जायें ताकि किसी भी दशा में खरीदा गया गेहूॅ खराब न होने पाये। जिलाधिकारी ने समस्त उन जिलाधिकारियों व क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का भ्रमण कर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार गेहूॅ क्रय सुनिश्चित करायेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form