छात्रा ने गोलक फोड़ कर 15 सौ दिया दान

छात्रा ने गोलक से 15 सौ  सहायता में दिये
जौनपुरर। कक्षा छह  की छात्रा स्नेहा सिंह कश्यप ने राहत आपदा कोष जिलाधिकारी  हेतु उपजिलाधिकारी केराकत को अपने गोलक में जुटाए 1500 रुपये कोरोना राहत में सहयोग हेतु दिया। ग्राम सभा सेनापुर तहसील केराकत निवासिनी स्नेहा सिंह कश्यप पुत्री धीरज सिंह कश्यप ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित, पीड़ितों एवं जरूरतमंदो को राहत प्रदान करने हेतु अपने गोलक में जुटाए हुए 1500 आज उपजिलाधिकारी केराकत को कार्यालय में जाकर जिलाधिकारी आपदा राहत कोष (कोरोना) हेतु भेंट किया। स्नेहा द्वारा पिछले 02 महीने में अपने माता पिता से खर्च हेतु प्राप्त पैसे को इकट्ठा कर आज उपजिलाधिकारी केराकत को भेंट किया। स्नेहा सिंह अभिनव विद्यालय तेजपुर के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप की पुत्री है, और माउंट लर्नर अकैडमी बजरंग नगर में कक्षा 6 की छात्रा है। इस अवसर पर पिता धीरज सिंह कश्यप, इन्द्रसेन सिंह, भाजपा नेता विष्णु सिंह, पंकज सिंह, पूर्व महामंत्री तहसील बार केराकत मुकेश शुक्ल,मकालू सोनकर,मंत्री सुशील सिंह, अखिलेश मौर्य, विकाश तिवारी सर्कल न्यूज, स्टेनो आदित्य त्रिपाठी, जय हिंद यादव उपस्थित थे।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image