चीन से नाराजगी को उद्दोग जगत अवसर में बदले-योगी

उद्योग जगत की चीन से नाराजगी पर यूपी में इन्वेस्ट को बढ़ावा दे इसे अवसर में बदलें-योगी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास को भी निर्देश दिए हैं कि दुनिया के कई देशों का मोह चीन से भंग हो रहा है इसलिए अब प्रदेश में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारी की जाए। जिससे बाहर से आने वाले इन्वेस्टमेंट को सही उपयोग किया जा सके। उन्होंने मंडी समितियों में आदेश दिया है कि हर जनपद में मंडियों में सुबह भीड़ होती है, उन सभी जगहों पर बाजारों में अलग-अलग दुकाने लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।सोशल मीडिया में फूड पैकेट बांटने की जो कुछ समस्याएं सामने आई हैं उसमें सकारात्मक रूप से पहल कर आगे बढ़ाया जाए।जो होम क्वॉरेंटाइन में समय पूरा कर चुके हैं उनके घर भेजा जाए और उसकी व्यवस्था राजस्व विभाग कर रहा है और उन्हें राशन भी मुहैया कराया जाए और कहीं अव्यवस्था ना होने पाए।प्रदेश में अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की जा रही है जो कानपुर की एक घटना थी उसमें आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के सभी अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। अब तक 16000 से ज्यादा एफआईआर और 40142 लोग गिरफ्तार करके छोडे गए हैं।प्रदेश में शमन शुल्क जमा करके करोड़ों रुपए आ चुके हैं, अब तक 393 लोगों के खिलाफ 495 एफआईआर दर्ज की गई है, 255 में फेक न्यूज़ पर कार्यवाही की गई है।तबलीगी जमात के एक-एक आदमियों को चेक करके उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।प्रथम चरण का राशन वितरण पूरा कर लिया गया है दो करोड़ 86 लाख से ज्यादा लोगों को राशन पहुंचा दिया गया है।कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने को अनावश्यक वेस्ट ना करें और बिना अनुमति के ना बाँटे, गैरजरूरी जगहों पर भी खाना न बांटे। राज्य में 906 आटा मिलों तथा 235 दाल मिलें चालू कर दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form