बस्ती 5 अप्रैल । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 5 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज रखे गए हैं। कोरोना वायरस से कोरेनटांइन ओपेक कैली अस्पताल में 36, मेडिकल कॉलेज में 32 तथा जिला अस्पताल में 15 लोग रखे गए हैं। इसके अलावा जिले के विभिन्न 188 स्कूलों में 1773 व्यक्ति कोरेनटाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घरों में कोरेनटाइन किए गए लोगों की संख्या 11619 है।