बस्ती के ह्यूमन सेल्फ लाइफ फाउंडेशन द्वारा खाद्यान्न वितरण

बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ब्लाकरोड और रौता चौराहे के आसपास जरूरतमंदों को अनाज किट बांटे गये। इसमें चावल, दाल, आटा, सरसों का तेल, आलू, नमक, मसाला आदि रखा था। फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने बताया कि उन्हे फोन पर इस बात की जानकारी दी गयी कि लॉकडाउन के चलते कुछ लोगों के पास खाद्यान नही है।

फाउण्डेशन के सदस्यों व पदाधिकारियों से किट तैयार कर सम्बन्धित स्थान पर पहुंचकर लोगों की मदद की गयी। अपूर्व ने कहा तमाम सामाजिक संगठन औी सरकारी स्तर पर अनाज किट बांटे जा रहे हैं बावजूद इसके कुछ लोग वंचित रह जाते हैं। संस्थान की ओर से ऐसे लोगों तक पहुंचकर सीधे मदद के प्रयास जारी हैं। आज करीब डेढ़ दर्जन परिवारों को इसका लाभ मिला। अपूर्व ने कहा मिली जुली सहभागिता से आई विपदा का सामना किया जा रहा है। इसके लिये डा. एलके पाण्डेय, शिवेश शुक्ल, प्रतीक भाटिया, उमंग शुक्ला, रजत सरकारी, रणविजय सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोगों का योगदान सराहनीय है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form