सीरत कमेटी बहराइच ने डीएम को भेंट किया 10-10 कुन्टल आटा व चावल
शेख मुशर्रफ ने डीएम राहत कोष में भेंट किया रू. 50000=00 का चेक व 25 पैकेट खाद्यान्न
चित्र संख्या 01 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 06 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में सीरत कमेटी के सदर तेजे खाॅ ने कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शम्भु कुमार को पाॅच-पाॅच किलो के 200-200 पैकेट आटा व चावल के खाद्यान्न पैकेट भेंट किये। जबकि शेख मुशर्रफ ने ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए रू. 50 हज़ार का चेक तथा 25 पैकेट खाद्यान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश को भेंट किया। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न तथा राहत कोष में धनराशि देने के लिए सम्बन्धित को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाॅ. अब्दुल रहमान खाॅ, मो. सलीम (रूमी मियाॅ) सहित सीरत कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।