बहराइच 02 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कृषि भवन में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-237020 है। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक आर.के. सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक संचालित रहेगा।