जौनपुर। खुटहन पुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को बरामद कर पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार खुटहन थाने के एसआई शशिकांत यादव व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने आरोपित नीरज उर्फ कल्लू यादव को जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अपहृत किशोरी बरामद हो गई। कागजी कार्यवाही के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया। किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए महिला कांस्टेबल की निगरानी में जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है।