फ़िल्म जगत के सशक्त हस्ताक्षर ऋषि कपूर आज अनन्त की यात्रा पर चले गए।जहाँ से आज तक कोई वापस नही आया है।एक ओजस्वी,मिलनसार बेबाक अभिनेता का जाना भारतीय सिने जगत की अपूरणीय क्षति है।वे कल्ड ही अस्पताल में भर्ती हुए थे।केन्सर ने आज उन्हें पराजित कर दिया।
देश के प्रधानमंत्री सहित नेताओ कलाकारों नर उनके प्रति गहरी शोक सम्वेदना व्यक्त की है।
addComments
Post a Comment