योगी ने बनाया 15 अप्रैल से सावधानी पूर्वक यूपी को पटरी पर लाने का रोडमैप!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बैसाखी समते किसी भी पर्व पर राज्य में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हरहाल में लॉकडाउन का पालन करना होगा।सीएम योगी ने यह भी कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। इस दिन सभी मंत्री व अधिकारी अकेले ही कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करेंगे इस दिन भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। कोरोना से बचाव के लिए यह काफी जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि रमजान का महीना भी शुरू होने वाला है। धर्मगुरुओं से अपील है कि कोई आयोजन न करें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से मंत्री अपने कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा करेंगे। विशेष सचिव स्तर के अधिकारी कार्यालय आएंगे।उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में खास इलाज तथा आपातकालीन सुविधाएं फिर से शुरू होंगी। मंत्री व अधिकारी 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे। सभी मंत्री अपने कार्यालय में अपना सामान्य काम शुरू करेंगे।लॉकडाउन के संबंध में यूपी सरकार केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करेगी। निर्माण परियोजनाएं भी धीरे-धीरे शुरू होंगी। अस्पतालों में सामान्य इलाज की व्यवस्थाएं भी शुरू होंगी। यह सब काम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही होगा। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार शाम अपने 19 कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन के बाद की स्थिति की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से लोगों की जान तो बचानी ही है, साथ ही उन सामान्य कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए हमने कुछ मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की कमेटी देखेगी कि निर्माण कार्य शुरू करते हुए कैसे एक्सप्रेस-वे व अन्य परियोजनाओं का काम बढ़ाया जाए। इसके लिए जहां श्रमिक मौजूद हैं, वहां काम शुरू कराया जाए। शिक्षा संबंधी कमेटी डॉ दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कमेटी देखेगी कि राज्य में पूरी सुरक्षा के साथ निजी अस्पताल कैसे संचालित हों।जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को देखना है कि गर्मियों में पीने के पानी की किल्लत न झेलनी पड़े, खास कर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में इसका विशेष ध्यान देना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र के लिये समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, श्रम क्षेत्र के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और विकलांगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बनी कमेटी के चेयरमैन अनिल राजभर होंगे।