एस पी जी आई लखनऊ आपरेशन थियेटर में वेंटीलेटर फटने से भीषण आए,दो मरीज मरे,अनेक घायल, जॉच के आदेश

 लखनऊ


हाई सिक्योरिटी से युक्त  एसपीजीआई लखनऊ में ऑपरेशन के दौरान भड़की आग से दो मरीजों की मृत्यु हो गई। बताते हैं कि एसपीजीआई के पुराने ऑपरेशन थिएटर में आज भीषण आग उसे समय लग गई जब दो लोग बुरी बुरी तरह से घायल हो गए और दो की मृत्यु हो गई mहादसा वेंटीलेटर के फटने से हुआ जिस समय यह घटना  हुई घटित हुई महिला और बच्चे का ऑपरेशन चल रहा था।

 महिला की एंडो सर्जरी चल रही थी जबकि बच्चों की हार्ट सर्जरी हो रही थी ।आग लगने से आज से धुआ धुआ हो गई afra मच गई कई लोग आज से फंस गए पुलिस प्रशासन की टीम की मदद से अंदर फंसे लोगों को निकाला गया फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं ।

बताते हैं कि हादसा एसपीजीआई की ओटी नंबर वन में दोपहर 12:40 पर हुआ ,मॉनिटर में स्पार्क होने के आग लग गई आज पहले वर्क स्टेशन और फिर ओट में फैल गई थोड़ी देर में आज की लफ्ट दूर-दूर तक फैलने लगे आप इतनी तेज थी कि आसपास के कमरे के लोग भी चपेट में आ गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों का इंतजाम करना पड़ा हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया मगर अभी भी चारों तरफ धुआ धुआ हुआ है लोगों को राहत की सांस मिली है आग लगने के मरीज को मरीज को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है डिप्टी सीएम ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है अस्पताल में आग लगने के जांच के आदेश दे दिए गए है 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form