राष्ट्रपति और संसद भवन जैसी होगी राममंदिर की सुरक्षा!।

 राष्ट्रपति और संसद भवन जैसी होगी राममंदिर की सुरक्षा!।

लखनऊ,बस्ती 


भविष्य में किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिये सीआईएसएफ ने अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला के भव्य मंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज किया है। इस प्लान में आठ बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। राममंदिर की सुरक्षा में अतिआधुनिक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। परिसर में बंदूकधारी कम नजर आएंगे, बावजूद इसके सुरक्षा अभेद्य होगी। सीआईएसएफ ने प्रदेश सरकार को अहम सुझाव दिये जिसके बाद राममंदिर की सुरक्षा योजना बनकर तैयार हुई। अब इसका क्रियान्यवन भी शुरू हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार राममंदिर परिसर के सुरक्षा प्लान में हर बारीकियों को ध्यान में रखा गया है। खासतौर पर भीड़ और थ्रेट परसेप्शन का आकलन कर सीआईएसएफ ने सुरक्षा से संबंधित सुझाव दिए हैं। सीआईएसएफ को इस काम के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि इस केंद्रीय बल के पास तिरुपति मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर,गोरखनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और महाबोधि की सुरक्षा का अनुभव है। राममंदिर की सुरक्षा के लिए थ्रेट परसेप्शन तैयार करने के लिए स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियों से अलग-अलग इनपुट लिया गया। मंदिर में किस तरह भीड़ नियंत्रण होना चाहिए उसके लिए भी पूरा खाका तैयार किया गया है।

राममंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने खास सुरक्षा ग्रिल लगाने का सुझाव भी दिया है, जिसे सिर्फ मंदिर के लिए ही बनाया जाएगा। मंदिर के नक्शे के मुताबिक ही वहां सुरक्षा बलों की तैनाती का सुझाव दिया गया है। उन पर निगरानी रखने के लिए भी एक खास टीम बनाने की सिफारिश सीआईएसएफ की ओर से की गई है। परिसर की सुरक्षा अपने उच्चस्तर पर हो इसका खास ध्यान रखा गया है।सीआईएसएफ ने अपने सुझावों में मंदिर परिसर में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को समय-समय पर बदली परिस्थितियों के मुताबिक ट्रेनिंग देने के पहलू को भी शामिल किया गया है।

इन आठ बिंदुओं पर खास फोकस

1-थ्रेट परसेप्शन और रिस्क एनालिसिस

2-एक्सेस कंट्रोल

3-सुरक्षा में कितने बल की जरूरत है

4-फायर सेफ्टी, डाक्यूमेंट सेफ्टी

5-आंतरिक खुफिया जानकारी

6-आपातकालीन सुरक्षा उपाय

7-क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट प्रोसीजर

8-स्टाफ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form