कसोधन समाज लड़ रहा अस्तित्व की लड़ाई,नेताओं के आश्वासन ने जातीय नेताओं को बनाया फुटबाल

 


बस्ती

आज 11 सितंबर दिन सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत द्वारा सुनील कसौधन ( पिंटू ) जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया। जिसमें ज्ञापन में उन्होंने सारे तथ्यों को अवगत कराया है, जिसमें प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ का स्पष्ट निर्देश है उसके बावजूद सिर्फ बस्ती जिले के अंदर कसौधन जाति का प्रमाण पत्र जनपद के चारों तहसीलों में तहसीलदार द्वारा एवं लेखपाल द्वारा निर्गत नहीं हो रहा है। यहां के लेखपालों ने और तहसीलदार ने इसमें कोई भी रुचि नहीं दिखाइर्, जिससे कसौधन जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। 
प्रदेश के फैजाबाद, खलीलाबाद, गोरखपुर, सुल्तानपुर अन्य जनपदों में कसौधन जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है अब बस्ती जनपद के अधिकारी शासन की गाइडलाइन को मारने को तैयार नहीं है कसौधन जाति के बच्चों को  प्रमाण पत्र न होने के कारण आगे की पढ़ाई लिखाई में नौकरी में उनको दिक्कत आ रही है इस आशय का ज्ञापन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता , नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शिव सहाय जिला, जिला महामंत्री माता प्रसाद कसौधन, सलाहकार जयंती प्रसाद प्रदेश, मंडल मंत्री लक्ष्मण कसौधन , तहसील अध्यक्ष भानपुर गणेश कसौधन, विकास कसौधन अन्य सहित मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form