प्रशासनिक ट्रांसफर



बस्ती/ लख़नऊ,30 जून उत्तरप्रदेश

आज कुछ प्रसानिक अधकारियो का स्नन्त्रं हुआ।IAS ब्रजेश कुमार 2004 ACO ग्रेटर नोएडा बनाये गये ,IAS योगेंद्र यादव 2010 कमिश्नर निःशक्तजन & अपर सचिव समाज कल्याण बने,PCS राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये

PCS विनीत कुमार सिंह ADM FR गोरखपुर बनाट्रांसफरये गये,PCS अंजनी कुमार सिंह ,ADM City गोरखपुर बनाये गये,PCS मंगलेश दूबे सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाये गए,PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये ,PCS रणविजय सिंह ADM के गाजियाबाद बनाये गए,

PCS संजय कुमार ADM FR जालौन बनाये गए ,PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये, गये ,शुभी काकन ADM प्रशासन लखनऊ,सिद्धार्थ सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ, राकेश सिंह एडीएम FR लखनऊ , अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए.

उक्त सूची तत्काल प्रभाव से तुतंत लागू करने क़ी विज्ञप्ति जरी हुई है।

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image