किसान सम्मान निधि का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने का संकल्प सीडीओ बस्ती

 बस्ती, उत्तरप्रदेश


शतप्रतिशत पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। बैठक में उन्होने बताया कि सरकार ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित कर्मचारी घर-घर जाकर सूची तैयार करेंगे।

उन्होने कहा कि जिन कृषको का भूलेख डाटा अपडेट नही हुआ है, उन्हें भी आगामी किश्ते प्राप्त नही हो रही है, कई बार पंजीकृत कृषको के भूलेख का सत्यापन होने के बावजूद भी उनके बैंक खाते का आधार से लिंक ना हो पाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। इसके लिए ग्राम स्तर पर 22 मई से 10 जून तक प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक राजस्व विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, तकनीकी सहायक कृषि, ग्राम पंचायत सहायक, कामन सर्विस सेण्टर, पोस्ट आफीस के प्रतिनिधि की टीम द्वारा ई-केवाईसी, बैंक खाते से आधार लिंक, मोबाइल नं0, बैंक एकाउण्ट, खसरा-खतौनी सहित आदि अपडेट किया जायेंगा।
बैठक का संचालन उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने किया। बैठक में एसडीएम शैलेष दुबे, अतुल आनन्द, आनन्द श्रीनेत, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सभी बीडीओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form